जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय गृह और युवा मामले तथा खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देने के लिए समर्पित केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए विकास के खाके के परिणाम स्वरूप आने वाले दिनों में लोगों को भारी बदलाव दिखेगा। मंत्री ने इस दौरान त्राल के बजवानी में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, काकपोरा के लार्वा में आईएसएम बिल्डिंग, गुलशनपोरा में उप केंद्र, त्राल में लाइब्रेरी ब्लॉक सह अतिरिक्त कक्षाओं के सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-उद्घाटन किया। मंत्री ने नौदल ददसारा नैबुग रोड, गुसो डीरी रोड, अगलर गुर्जरबस्ती कनिगाम रोड और पुलवामा मोंगामा रोड की ई-नींव भी रखी। केंद्र के जनसपर्क अभियान के तहत यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों पर काम कर रही है, कई नई योजनाएं भी पाइपलाइन में हैं। उन्होंने कहा कि विकास की गति को बढ़ाने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार के सभी मंत्रालयों को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करने को कहा है।