विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष सत्र की तैयारियों की समीक्षा

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों का दौर लगातार जारी है। रविवार को छुट्टी के दिन विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने 17 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय विशेष सत्र की तैयारियों की समीक्षा को लेकर पुलिस और सत्र के आयोजन से जुड़े अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। परमार ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा सदन में संबोधन एक ऐतिहासिक अवसर है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, प्रोटोकॉल, अतिथि सत्कार और सत्र के आयोजन से संबंधी किसी भी कार्य में कोताही न बरतें। बैठक में यह भी तय किया गया कि पीटरहॉफ , पुलिस मुख्यालय और रिट्रिट में सत्र से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों का कोविड टेस्ट 13, 14 व 15 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाया जाएगा। विधानसभा सचिवालय, पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी 14 व 15 सितंबर को विधानसभा सचिवालय में कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करे और विधानसभा सचिवालय के साथ मिलकर सुरक्षा की दृष्टि से उचित तालमेल के साथ काम करे। लोक निर्माण विभाग भी अपना काम 15 सितंबर शाम तक पूरा कर ले। बैठक के दौरान डीजीपी संजय कुंडू, आईजी दक्षिण रेंज शिमला हिमांशु मिश्र, आईजी इंटेलिजेंस दिलजीत सिंह ठाकुर, सचिव विधानसभा यशपाल शर्मा के अलावा सत्र के लिए कैंप कमांडर बनाए गए एसपी बद्दी मोहित चावला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *