नई दिल्ली। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन रहमान अल साउद शनिवार रात भारत पहुंच गए हैं। उनका भारत दौरा तीन दिनों का होगा और वे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक फैसल 20 सितंबर की रात न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रिंस फैसल विदेश मंत्री के रूप में पहली बार भारत आ रहे हैं। इस दौरान अफगान मुद्दे को लेकर दोनों देश बातचीत कर सकते हैं। फैसल 19 सितंबर को हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 20 सितंबर को फैसल पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। प्रिंस फैसल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मिल सकते हैं। इस दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी। इसके साथ ही अफगानिस्तान पर भी विस्तार से बातचीत होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि सऊदी अरब और ईरान जैसे देश अफगानिस्तान को लेकर भारत से बात करना चाहते हैं। ऐसे में ईरान के विदेश मंत्री भी जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं। बता दें कि 1996 में पिछले तालिबान शासन के उलट अबकी सऊदी अरब ने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है और न ही सऊदी अरब के दूतावास काबुल में सक्रिय हैं। हालांकि सऊदी अरब ने तालिबान से संपर्क बनाए रखा है।