सभी अस्पतालों को दिल्ली सरकार ने जारी किया अलर्ट….

नई दिल्ली। राजधानी के डॉक्टरों का कहना है कि इस बार होली को हादसों का त्योहार न बनने दें। हर साल होली पर इन घटनाओं की संख्या दोगुना से भी अधिक हो जाती है। बीते दो वर्ष कोरोना महामारी में भी होली पर ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं।

 

दिल्ली सरकार ने इन्हीं घटनाओं के चलते दो दिन पहले सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद अस्पताल और ट्रामा सेंटर में व्यवस्थाएं पूरी कर दी गईं। एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. राजेश मल्होत्रा ने बताया हैं कि होली को देखते हुए सभी ट्रामा चिकित्सीय सेवाएं 24 घंटे सक्रिय रहेगीं। अवकाश के चलते स्टाफ को दो शिफ्ट में कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं।

 

दरअसल आम दिनों के मुकाबले त्योहरों पर अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी बढ़ जाती है लेकिन यह मरीज ओपीडी के नहीं बल्कि इमरजेंसी केस के होते हैं। खासकर बात अगर होली की करें तो इस दिन अस्पतालों में लड़ाई-झगड़े और एक्सीडेंट के केस ज्यादा आते हैं। इसलिए होली पर स्वास्थ्य सेवाओं को सक्रिय रखने के लिए सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *