सभी पार्किंग की पूरी जानकारी के लिए एप लॉन्च करेगा दक्षिणी निगम

नई दिल्ली। जल्द ही एक एप पर लोगों को पता चल जाएगा कि उनके आस-पास दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की कौन सी पार्किंग में कितनी जगह खाली है। अभियांत्रिकी विभाग के मुताबिक दक्षिणी निगम बेहद जल्द एक ऐसा एप लॉन्च करने जा रहा है, जिसपर उनकी सभी पार्किंग की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। एसडीएमसी के प्रमुख अभियंता पी. सी. मीणा ने बताया कि दक्षिणी निगम क्षेत्र में करीब डेढ़ साल के भीतर सात बड़ी पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी। मौजूदा समय अमर कॉलोनी, पंजाबी बाग, निजामुद्दीन और अधचीनी में शटल या टावर पार्किंग बनाई जा रही है। इनमें से अधचीनी में एक स्टैग पार्किंग अगले 15 से 20 दिन के भीतर बनकर तैयार हो जाएगी, यहां 86 कारें पार्क होंगी। इसे तत्काल जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही एसडीएमसी अपना ऐप भी लॉन्च कर सकता है। निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती की उपस्थिति में प्रमुख अभियंता पी. सी. मीणा ने बताया कि 4-5 महीने के भीतर निजामुद्दीन में एक और पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी। यहां पर 86 कारें पार्क हो सकेंगी। अधचीनी और निजामुद्दीन की दोनों पार्किंग से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। यहां पर अभी पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिसके कारण निजामुद्दीन के स्थानीय लोगों के साथ-साथ दरगाह आने वाले लोगों को भी भारी जाम का सामना करना पड़ता है। लेकिन जल्द ही यह परेशानी समाप्त हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *