नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पहले उन्होंने पराली को जलाने से होने वाले धुएं को रोकने के लिए बायो-डीकंपोजर का सुझाव केंद्र को भेजा, फिर राजधानी में पटाखे पर पूरी तरह से बैन लगा दिया। अब निजी निर्माण साइट्स को 14 सूत्री गाइडलाइन भेजी ताकि इन जगहों से उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण लगाया जा सके। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी है कि सरकार ने 14 सूत्री गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने आज राज्य की एजेंसियां जो निर्माण कार्य में लगी है, के साथ रिव्यू मीटिंग की और उन्हें धूल से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए अपना एक्शन प्लान 21 सितंबर तक जमा करने को कहा है। गोपाल राय ने बताया कि शहर में कई निजी एजेंसियां निर्माण कार्य में लगी हैं। हमने ऐसी करीब 50 कंपनियों का सर्वे किया है। इनमें एलएंडटी, शापूरजी और एनबीसीसी जैसी कंपनियां भी हैं। इन निजी निर्माण कंपनियों ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए 14 सूत्री गाइडलाइन का 15 दिन के अंदर पालन करने के लिए कहा गया है।