सहायक प्रोफेसर के लिए आठ सितंबर से कर सकेंगे आवेदन

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के डिग्री कालेजों में सहायक प्रोफेसर के 173 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आठ सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को इसके लिए अधिसूचना जारी की। इसमें बताया गया है कि गणित में पांच, बायोकेमिस्ट्री में दो, पर्यावरण विज्ञान में 15, इलेक्ट्रानिक्स में तीन, कंप्यूटर में एक, एप्लीकेशन बीसीए, एमसीए एक, भूगोल में आठ, शिक्षाशास्त्र में छह, हिंदी में 12, सामाजिक विज्ञान में 23, उर्दू में 15, अर्थ शास्त्र में 14, इतिहास में 10, दर्शन में पांच पद भरे जाएंगे। इसके अलावा समाज शास्त्र में 26, स्टैटिक्स में एक, इस्लामिक स्टडीज में पांच, कॉमर्स में तीन, सेरीकल्चर में एक, टूर एंड ट्रेवल में दो, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सात, इंडस्टीरियल कैमिस्ट्री एक, बायो इंफार्मेटिक्स में तीन और बीबीए, एमबीए एंड मैनेजमेंट में पांच पद भरें जाएंगे। आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता पीजी, नेट, जेआरएफ, सेट और एमफिल रखी गई है। साक्षात्कार में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, नेट, जेआरएफ, एमफिल, पीएचडी, पब्लिशिंग, अनुभव, मेडल, एनसीसी सर्टिफिकेट पर अभ्यर्थियों को बोनस प्वाइंट मिलेंगे। आवेदन के लिए डोमिसाइल अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये और दिव्यांगों के लिए निशुल्क आवेदन फीस रखी गई है। साक्षात्कार केंद्र जम्मू और श्रीनगर दो स्थानों पर बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *