गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गाजीपुर और जौनपुर में लगभग साढ़े तीन घंटे रहेंगे। दोनों जगह जनसभाओं को संबोधित करने के अलावा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गाजीपुर जिला प्रशासन के अनुसार, सीएम सुबह 10.55 बजे हेलीकॉप्टर से सैदपुर बाईपास स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से कार से 11 बजे सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। यहां वह 12.30 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.35 बजे जौनपुर रवाना हो जाएंगे। जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सीएम दोपहर 12:55 बजे मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटरमीडिएट कॉलेज पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे से जनसभा को संबोधित करने के साथ 54 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। कुछ लोगों को योजनाओं का लाभ भी देंगे। वह पार्टी के कुछ नेताओं से भी बात करेंगे। तीन बजकर 5 मिनट पर वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।