नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण और जस्टिस यूयू ललित ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में कहा गया कि देश के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने जस्टिस यूयू ललित के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। यह भेंट सीजेआई रमण द्वारा 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के नौ न्यायाधीशों को शपथ दिलाए जाने के बाद हुई है। इनमें तीन महिला न्यायाधीश भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहली बार है जब एक साथ नौ न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई। 1993 में पांच न्यायाधीशों जस्टिस एन संतोष हेगड़े, जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एलएन राव और जस्टिस इंदु मल्होत्रा को शपथ दिलाई गई थी।