नई दिल्ली। पिछले सत्र में जोरदार गिरावट के बाद आज मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.25 फीसदी ऊपर 47,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो यह 0.35 फीसदी उछलकर 63,801 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इस महीने सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा है। यह चार महीने के निचले स्तर, 45,600 रुपये पर आ गया था। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9029 रुपये नीचे है। भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी शामिल होता है।