Aaj Ka Rashifal: करियर-कारोबार के मामले में कैसा रहने वाला है सभी राशियों के आज का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

5 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 5 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र और अतिगंदा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

5 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज आपकी व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. विवेक से कार्य करें. लाभ में वृद्धि होगी. फालतू की बाते पर ध्यान न दे. आप पहले की अपेक्षा स्वयं को ज्यादा मजबूत और स्वस्थ पाएंगे. पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा. आपके बातो को लोग ध्यान देंगे.

वृष राशि

आज आपको कोई टेंशन बनी रहेगी. आपकी कोई आवश्यक चीज खो सकती है या समय पर नहीं मिलेगी. आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. अविवाहिता लोग के लिए विवाह करने की चर्चा रहेगी.

मिथुन राशि

आज आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर कर लेना होगा. किसी अनहोनी की आशंका रहेगी. शारीरिक कष्ट संभव है. लेन-देन में लापरवाही न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को जल्द ही कोई खुशखबरी मिलेगी.

कर्क राशि

आज आप किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें. जल्दबाजी में कोई कार्य करने से. घर में मेहमानों का आगमन होगा. सही काम का भी विरोध हो सकता है सरकारी कर्मचारी अपने काम से संतुष्ट होंगे लेकिन राजनीति के लोगों से उन्हें चुनौती मिल सकती हैं.

सिंह राशि

आपका कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. जल्दबाजी में कोई काम न करें. आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं. आपके मन में तनाव बना रहेगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को भाई-बहन का पूरा सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि

आज आपके उपर शत्रुओं का प्रभाव होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. आपको कोई दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. नव-विवाहित लोगों को अपने साथी से कोई उपहार मिल सकता हैं जिससे दोनों के बीच संबंधों में मजबूती आएगी.

तुला राशि

आज आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी करने से बचें. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन राजनीति के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे तथा उनकी किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से बातचीत हो सकती हैं.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए व्यापारिक दृष्टि से शुभ हैं. आपको कई क्षेत्रों से धन प्राप्ति होगी. आपकी किसी से दुश्मनी भी हो सकती है जिससे छवि का नकारात्मक बनने की संभावना है. बाज़ार में किसी को कटु वचन कहने से बचे तथा अपना स्वभाव मित्रतापूर्ण रखे.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. शारीरिक कष्ट संभव है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. पहले की तुलना में आपका व्यवहार थोड़ा चिडचिडा रहने की संभावना हैं .

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. रिलेशन में रह रहे लोग अपने साथी से किसी बात को लेकर झगड़ा होने की संभावना हैं. इस समय आपको अपने अहंकार को नियंत्रण में करने की आवश्यकता हैं. शत्रुभय रहेगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.

कुंभ राशि

आज आप मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. कोई न कोई बात परेशान करती रहेगी. मन को नियंत्रण में रखने व किसी प्रकार की दुर्भावना से बचने के लिए प्रतिदिन योग को अपने जीवन में स्थान दे.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने के प्रति रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. रुके कार्यों में गति आएगी. आपसी भाईचारे में वृद्धि होगी. घर के सभी सदस्यों के साथ मेलझोल बढ़ेगा जिससे सभी के मन में आपके प्रति स्नेह और बढ़ेगा.

इसे भी पढ़े:-  Navratri Kanya Puja 2025: इन चीजों के दान के बिना अधूरा माना जाता है कन्या पूजन, जानिए क्‍या है शुभ मुहूर्त

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *