जम्मू-कश्मीर। सीमा पार से ड्रोन की चुनौती हो या फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग का खतरा, सेना हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी (ओटीए) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने कहा कि यह बात डंसाल में पहली अटेस्टेशन सेरेमनी के उपलक्ष्य पर कहीं। डंसाल में सैन्य ट्रेनिंग सेंटर से जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जैकलाई) के 460 जवानों का 126वां बैच पास आउट हुआ। जैकलाई रेजिमेंट के कर्नल रहे एमके दास ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। जैकलाई के 126वें व सेंटर के पहले बैच की अटेस्टेशन सेरेमनी के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दुश्मन की हर चाल का हमारे वास माकूल जवाब है। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद भारतीय सेना के प्रशिक्षण में कुछ बदलाव के सवाल पर दास ने कहा कि सेना की तैयारी में ऐसे हालात भी शामिल रहते हैं, जो फिलहाल बने नहीं हैं। हमारे जांबाज देश की अपेक्षाओं पर हर हाल में खरा उतरने में सक्षम हैं।