हिमाचल प्रदेश। कोरोना काल के बीच आईपीएल के दूसरे चरण के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी टी-20 क्रिकेट का धूमधड़ाका शुरू होने जा रहा है। प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आज से से पुरुष वर्ग की सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जा रही है। प्रदेश के चार क्रिकेट मैदानों में मुकाबले होंगे। सुबह और शाम के सत्र में मैच होंगे। 12 जिलों की टीमों को दो पूल में रखा गया है। ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में मैच खेले जाएंगे। पूल ए की टीमें ऊना के इंदिरा और संतोषगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में अपने मैच खेलेंगी। जबकि पूल बी की टीमों के मैच बिलासपुर के लुहणू और हमीरपुर के अमतर क्रिकेट मैदान में होंगे। ऊना के इंदिरा मैदान में 19 सितंबर को सिरमौर और कांगड़ा के मुकाबले से प्रतियोगिता शुरू होगी। इसी दिन संतोषगढ़ में शिमला का चंबा से मैच होगा। बिलासपुर के लुहणू मैदान में भी 19 सितंबर को कुल्लू और बिलासपुर की टीमें भिड़ेंगी। इसी दिन हमीरपुर के अमतर में किन्नौर का मुकाबला हमीरपुर की टीम से होगा। इसी प्रतियोगिता से हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन किया जाना है। प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच बिलासपुर में खेले जाएंगे। दोनों मैच 27 सितंबर को होंगे। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है। पूल ए में ऊना, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, चंबा और लाहौल-स्पीति की टीमों को रखा गया है। जबकि पूल बी में सोलन, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और किन्नौर की टीमों को शामिल किया गया है।