हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड: टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन का शेड्यूल हुआ जारी

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पात्र अभ्यर्थी 23 सितंबर से 13 अक्टूबर तक बोर्ड के पास ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टेट परीक्षाएं 13 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक दो सत्रों में आयोजित होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड आठ विषयों जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल) भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। पात्र अभ्यर्थी 23 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन किया जा सकेगा। वहीं 300 रुपये लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 14 से 18 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के आवेदन में दुरुस्ती की जा सकेगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 800, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी व पीएचएच वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों से 500 रुपये फीस के रूप में वसूले जाएंगे। आवेदनकर्ता परीक्षा से चार दिन पहले अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। जेबीटी टेट का आयोजन 13 नवंबर को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक होगा, जबकि इसी दिन दूसरे सत्र में शास्त्री के लिए परीक्षा होगी। 14 नवंबर को सुबह टीजीटी नॉन मेडिकल, जबकि दूसरे सत्र में भाषा अध्यापक के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। वहीं 21 नवंबर को सुबह टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल के लिए दूसरे सत्र, जबकि 28 नवंबर को सुबह पंजाबी और दूसरे सत्र में उर्दू विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। वहीं, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड कार्यालय में चालक के दो पदों को दैनिक वेतन भोगी आधार पर अनारक्षित वर्ग में भरने की प्रक्रिया में नौ अभ्यर्थियों को दस्तावेज मूल्यांकन के लिए बुलाया है। इन पदों को भरने के लिए पांच सितंबर को बोर्ड मुख्यालय में लिखित परीक्षा हुई थी। बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मेरिट के आधार नौ अभ्यर्थियों को दस्तावेज मूल्यांकन के लिए चुना गया है। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन 22 सितंबर को होगा। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी छाया प्रतियां व दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लेंकर आना होगा। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में 200001, 200080, 200111, 200115, 200122, 200135, 200142, 200146, 200154 रोल नंबर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *