होशियारपुर से पकड़ा गया अमृतपाल सिंह का सहयोगी पपलप्रीत सिंह

चंडीगढ़।  अमृतपाल सिंह के करीबी साथी तथा वारिस पंजाब दे के मुखिया एवं खालिस्तानी समर्थक पपलप्रीत सिंह को काउंटर इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया बताया गया कि पपलप्रीत दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे होशियारपुर से ही गिरफ्तार कर लिया। अमृतपाल की फरारी के बाद से पपलप्रीत ही उसके छिपने की सारी रणनीति तैयार कर रहा था।  ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के बाद अब जल्द ही अमृतपाल के भी पकड़े जाने की संभावना है।

अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद  भी पप्पलप्रीत सिंह कई जगहों पर उसके साथ ही दिखा था। सोशल मीडिया पर हाल ही में अमृतपाल और पापलप्रीत की ताज़ा तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसमें अमृतपाल सिंह जैकेट, मैरून पगड़ी और धूप का चश्मा पहने और हाथ में एक पेय कैन पकड़े हुए दिख रहा था। जबकि वहीं पप्पलप्रीत उसके साथ ही बैठा था।

पपलप्रीत के कहने पर ही फरार हुआ अमृतपाल
अमृतपाल के फरार होने का सारा प्लान पपलप्रीत ने ही तैयार किया था। अमृतपाल के चाचा चाहते थे कि वो सरेंडर कर दे, लेकिन पपलप्रीत ने उसे फरार होने की सलाह दी थी। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के लिए नए-नए ठिकानों की तलाश भी पपलप्रीत ने ही की थी। पटियाला में जिस बलबीर कौर के पास अमृतपाल ठहरा था, वो भी पपलप्रीत को जानती थी।

रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि  दिल्ली में कुलविंदर कौर ने भी अमृतपाल को शरण दी थी और वह भी पपलप्रीत की ही परिचित थी,  मतलब अमृतपाल को शरण देने वाली ज्यादातर महिलाएं पपलप्रीत की जानकार थीं। पपलप्रीत संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान का भी समर्थक रह चुका है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पपलप्रीत पर देश के खिलाफ राजद्रोह, दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और, साइबर आतंकवाद के अलावा साजिश रचने के मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *