नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब योजना की 11वीं किस्त का लाभ बिना रुकावट के निरंतर मिलता रहे, इसके लिए सरकार ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य किया है। इसे पूरा न करने पर खाते में आने वाली किस्त अटक सकती है।
केंद्र सरकार ने eKYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्धारित डेडलाइन बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर अपडेट की गई जानकारी के अनुसार अब 22 मई 2022 तक यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
फिलहाल पोर्टल पर ऑनलाइन केवाईसी की सुविधा अभी सस्पेंड चल रही है। पर ऐसे में आप केवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन देकर अपनी ई-केवाईसी पूरी करा सकते है।