राजस्थान। कोरोना काल में जिले भर में आमजन के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले डॉक्टर सुनील कुशवाहा सहित समाज सेवक व कई प्रतिभाओं को हाड़ौती गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। हाड़ौती गौरव सम्मान 2022 के कार्यक्रम संयोजक केके शर्मा कमल, संभागीय संयोजक गजेंद्र धाकड़ की सहमति से बूंदी जिला संयोजक भरत शर्मा ने हाड़ौती गौरव सम्मान कार्यक्रम के लिए बूंदी जिले के सम्मानित होने वाले दर्जनभर प्रतिभाओं के नाम घोषित किए। जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि विगत दिनों दलित बालिका के हत्या के आरोपियों को चंद घंटों में ही पर्दाफाश करने पर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, कोरोना काल में आमजन की कर्मठता से सेवा एवं देखभाल करने पर अधीक्षक जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी डॉक्टर सुनील कुशवाहा, लेखन के क्षेत्र में हाडोती को गौरवान्वित करने पर लेखिका व सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी शर्मा, कोरोना काल में सतत रूप से समाज सेवा का कार्य करने पर डॉ नीतू नुवाल, कौमी एकता के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने पर पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी संरक्षक काजी काउंसिल राजस्थान को नवाजा जाएगा। वहीं कोरोनाकाल में सेवा भाव से चिकिसा व्यवस्था करने पर बूंदी चिकित्सालय के मेल नर्स सुरेश गौतम , रक्तदान प्लाज्मा डोनेशन में उल्लेखनीय कार्य करने पर समाजसेवी एवं रक्तदाता राजेश खोईवाल, महिला जागरूकता के लिए सदैव उल्लेखनीय कार्य करने पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेविका राशि माहेश्वरी, कोरोनाकाल में सतत रूप से आमजन की सेवार्थ कार्य करने पर सामाजिक कार्यकर्ता बूंदी नूतन तिवारी ,ज्योतिष के क्षेत्र में हाड़ौती का नाम प्रसिद्ध करने पर ज्योतिषाचार्य पंडित ओम प्रकाश शर्मा बूंदी कोरोना काल मे कवि सम्मेलन के माध्यम से सकारात्मकता का संदेश देने पर हास्य एवं व्यंग के कवि पीयूष पाचक, कोरोनाकाल मे स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जनजागृति व फिटनेस लाने के लिए कार्य करने पर सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति तोषनीवाल को हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।