हरियाणा। हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत कोविड प्रतिबंध 14 दिन और बढ़ा दिए हैं। अब प्रदेश में 20 सितंबर तक कोविड प्रतिबंध जारी रहेंगे। वहीं अपने पहले के आदेश को संशोधित करते हुए सरकार ने आवासीय विश्वविद्यालयों को 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित जारी रखने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव विजय वर्धन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों को आवासीय विश्वविद्यालयों में कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति देने का निर्णय 15 अक्टूबर को कोविड की स्थिति का आंकलन करने के बाद लिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह 6 सितंबर सुबह 5 बजे से 20 सितंबर सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस अवधि के दौरान लागू किए जाने वाले दिशा-निर्देश पूर्व के आदेशों के तहत जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि आउटसोर्स वाले सहित सभी छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों का संपूर्ण टीकाकरण हो जाए। हालांकि, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को कोविड नियमों के तहत प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक कक्षाएं, व्यावहारिक और ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति दी गई है।