नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में 17 सितंबर, 2021 को जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक तय हो गई है। कोरोना महामारी के बाद से फिजिकल तौर पर होने वाली यह पहली बैठक है। इससे पहले 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई थी। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ में होने वाली अगली बैठक में परिषद जीएसटी से जुड़ी सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कॉमन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल लॉन्च कर सकती है। इसके बाद जीएसटी पंजीकरण, कर भुगतान, रिटर्न भरने, गणना और आईजीएसटी सेटलमेंट का काम एक ही पोर्टल के जरिये किया जा सकेगा। इसके अलावा मौजूदा जीएसटी ग्राहकों को आधार सत्यापन की सुविधा भी दी जा सकती है। 12 जून को हुई बैठक में जीएसटी परिषद ने कोविड-19 से जुड़े ज्यादातर चिकित्सा उपकरणों और दवाओं पर टैक्स छूट दी थी।