17 नवंबर को जारी होगी पीजी में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश परीक्षा और मेरिट आधारित दाखिले का शेड्यूल जारी किया है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक 17 नवंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। विभाग व कॉलेज 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से 22 नवंबर को शाम पांच बजे तक पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले को सत्यापित और स्वीकृति प्रदान करेंगे। छात्रों के पास 23 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक अपना शुल्क जमा कराने का मौका होगा। दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 26 नवंबर को जारी होगी। विभाग व कॉलेज 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से 30 नवंबर को शाम 5 बजे तक दाखिले को सत्यापित और स्वीकृति प्रदान करेंगे। वहीं छात्रों के पास 1 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक अपना शुल्क जमा कराने का मौका होगा। दाखिले के लिए तीसरी सूची तीन दिसंबर को जारी होगी। इसके तहत विभाग व कॉलेज 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 6 दिसंबर को शाम पांच बजे तक दाखिले को सत्यापित और स्वीकृति प्रदान करेंगे। जबकि छात्रों के पास 7 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक अपना शुल्क जमा करने का मौका होगा। डीयू के डीन (एडमिशन) के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला लेने वाले परास्नातक छात्रों की पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए पहले ही एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है।