नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अब पर्यटकों की यात्रा को रोमांचक बनाने के लिए नई सेवा शुरू करने जा रही है। आईआरसीटीसी देश में पहली बार लग्जरी क्रूज की सेवा निजी कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज के साथ मिलकर क्रूज सर्विस शुरू करने जा रही है। पहला क्रूज 18 सितंबर को मुंबई से गोवा जाएगा। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी के मुताबिक आईआरसीटीसी ने भारत में पहले स्वदेशी लग्जरी क्रूज के प्रचार व विपणन के लिए मैसर्स वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित कॉर्डेलिया क्रूज के साथ अनुबंध किया है। क्रूज में यात्रियों को ऐसी सेवा दी जाए जो स्टाइलिश, लक्जीरियस और आरामदेह हो। भारत के लोग जिस ढंग की सेवा और छुट्टियों का आनंद चाहते हैं, उसी तरह की सेवा देने की कोशिश आईआरसीटीसी की तरफ से की जा रही है। इस क्रूज में करीब 2,000 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है।