लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में पूरे देश और विश्व की नजर यूपी पर रहेगी। जनता के बीच चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी तैयारी तक का दारोमदार भाजपा की मीडिया टीम पर रहेगा। इस टीम को प्रभावशाली तरीके से जनता के बीच अपनी बातें रखकर विपक्ष को बेनकाब करना होगा। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश भाजपा की मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी तरीके से जनता के बीच नहीं रख पाने के कारण विपक्षी इसका फायदा उठा रहे हैं। विपक्षी दल भाजपा सरकार के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। यह मीडिया प्रभारी व प्रवक्ताओं की जिम्मेदारी है कि सरकार के कामों को प्रभावी तरीके से जनता के बीच पहुंचाएं और उन्हें बार-बार गिनाएं। साथ ही कहा कि पार्टी व सरकार आपसी समन्वय से एक लाइन पर बोलना होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अक्सर होता है कि हम लोग अपनी बात को प्रभावी ढंग से नहीं रख पाते। हालत यह है कि आम आदमी को जब तक याद नहीं दिलाएंगे कि हमने क्या किया है तब तक उन्हें पता नहीं चलता है। यदि ग्राम प्रधान विपक्षी दल से है तो वह प्रधानमंत्री आवास को खुद की देन बताएगा। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि कोरोना काल दिल्ली से आए दल ने पीपीई किट व इंफ्र्रारेड थर्मामीटर खरीद का मुद्दा उठाया। लेकिन जब सरकार ने दिल्ली में हुई खरीद के आंकड़े मंगवाए तो सामने आया कि वहां दिल्ली में यूपी से तीन गुना अधिक दामों में खरीद की गई थी।