जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि श्री माता वैष्णो के आधार शिविर कटड़ा में इंटर मॉडल स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इस स्टेशन में बस, रेल और हवाई सेवा एक ही जगह पर मिलेगी। दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे बनने के बाद इंटर मॉडल स्टेशन का महत्व और बढ़ जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश के डोडा जिले में आयोजित ई-आधारशिला कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने हाईवे से जुड़ी 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें सात परियोजनाएं एनएचआईडीसीएल, सात एनएचएआई और सात बीआरओ के पास निर्माणाधीन हैं। परिवहन सेवा में व्यापक सुधार की जरूरत पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन सबसे बेहतर विकल्प है। उप राज्यपाल इसे लेकर प्रस्ताव तैयार करवाएं। नई तकनीक से तैयार इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होकर 600 किलोमीटर चलती है। इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को किराया भी 30 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सांसद जुगल किशोर की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का सबसे खूबसूरत प्रदेश है। लेकिन यहां की सड़कें और परिवहन सेवा की बदहाली देखकर वर्ष 2014 में केंद्र ने खास तवज्जो देने का फैसला किया था। इसी निर्णय के तहत देश भर में कुल मंजूर सुरंगों में 50 फीसदी टनल केवल जम्मू-कश्मीर में बनाई गई हैं या बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इन मुद्दों को लगातार प्रमुखता से उठाया। अब हालात पहले से बहुत हद तक बेहतर हुए हैं।