31 दिसंबर तक केंद्र सरकार ने अरहर और उड़द के आयात में दी राहत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने तुअर (अरहर) और उड़द दाल को आयात प्रतिबंधों से मुक्त रखने की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी। वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक 31 दिसंबर, 2021 या उससे पहले के लदान बिल वाली तुअर और उड़द दाल की आयात खेप को सीमा शुल्क विभाग 31 जनवरी, 2022 के बाद अनुमति नहीं देगा। तुअर और उड़द दाल के मुफ्त आयात की अवधि 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि भारत दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश है। सरकार ने इस साल मई में तुअर और उड़द दाल को प्रतिबंधित से हटाकर मुक्त आयात की श्रेणी में डाल दिया था। प्रतिबंधित श्रेणी वाले उत्पादों को विदेश से मंगाने के लिए पहले सरकार से अनुमति या लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है। लेकिन मुक्त श्रेणी में डालने के बाद इन उत्पादों का कभी भी बिना अनुमति लिए आयात किया जा सकता है। मंत्रालय ने अधिसूचना नोटिस में यह भी कहा कि 2021-22 की अवधि में प्रतिबंधित दाल को आयात मंजूरी लेने के लिए आवेदकों की तरफ से जमा कराए गए आवेदन शुल्क की वापसी के लिए भी प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *