राजस्‍थान विधानसभा में बढ़ेंगे सहायक उप निरीक्षक के 3500 पद….

राजस्‍थान। संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के तीन हजार पांच सौ पद बढ़ाए गए हैं। जिससे कांस्टेबल की पदोन्नति के अवसर बढ़ेंगे। एक तरफ शांति धारीवाल अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों पर सख्त कार्रवाई की गई है।
संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल गृह मंत्री की ओर से विधानसभा में मांग संख्या 16 (पुलिस) की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने पुलिस की 82 अरब, 50 करोड़ 74 लाख 13 हजार रूपये की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित कर दिया।
संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने बताया कि राज्य में निर्बाध एफआईआर पंजीकरण के माध्यम से कमजोर वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है। अपराध में वृद्धि होना और पंजीकरण होना दोनों में बहुत अंतर है। दोनों को एक-दूसरे में शामिल करना बहुत बड़ी गलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *