38 परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर को होगी नीट-2021 की परीक्षा

हिमाचल प्रदेश। मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए 12 सितंबर को दोपहर दो से पांच बजे तक नीट-2021 (यूजी) का आयोजन किया जाएगा। शिमला और हमीरपुर में 19-19 केंद्रों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा में कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। इसी के अनुसार परीक्षा केंद्रों में बैठने की व्यवस्था होगी। शिमला में 5100 और हमीरपुर के केंद्रों में 8313 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एडमिट कार्ड पर अंकित समय के अनुसार ही परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में सुबह 11 से डेढ़ बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी। एक कमरे में सिर्फ 12 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षार्थियों को पेन भी सेंटर में उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्हें अपने साथ पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की ही अनुमति होगी। एनटीए ने शिमला सिटी के लिए सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्य विदुप्रिया चक्रवर्ती को शिमला सिटी का को ऑर्डिनेटर बनाया है। हमीरपुर में डीएवी हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा को-ऑर्डिनेटर होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर एनटीए की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *