75 Years Of Constitution: भाजपा ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. कहा जा रहा है कि पार्टी के ओर से यह निर्देश भारत के संविधान अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष चर्चा के संदर्भ में दिया गया है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इन दो दिनों में पूरे समय सदन में मौजूद रहें और सरकार के पक्ष का समर्थन करें. भाजपा का मानना है कि संविधान के अंगीकरण की यह ऐतिहासिक वर्षगांठ देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने और संविधान की मूल भावना को बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
इस विशेष चर्चा का उद्देश्य?
पार्टी के इस विशेष चर्चा का उद्देश्य संविधान के महत्व, इसके मूल सिद्धांतों और 75 वर्षों में इसके योगदान पर चर्चा करना है. सरकार इस मौके का उपयोग संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए कर रही है. वहीं, भाजपा ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि इस विशेष चर्चा के दौरान सभी सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही पार्टी ने इसे एक महत्वपूर्ण अवसर करार देते हुए सभी सदस्यों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की है.
संविधान के मूल्यों को बनाए रखने की कोशिश
बता दें कि संविधान अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ पर यह चर्चा न सिर्फ भारतीय लोकतंत्र की प्रगति और उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करती है बल्कि यह उन चुनौतियों और अवसरों पर गंभीर विचार करने का भी समय है, जो संविधान के मूल सिद्धांतों और मार्गदर्शन के माध्यम से देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में योगदान देते हैं.
ये भी पढ़ें:–PM मोदी ने संगम पर की पूजा, हनुमान मंदिर केप्रस्तावित कॉरिडोर के मॉडल का भी किया अवलोकन