उत्तराखंड। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में प्रस्तावित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की डीपीआर तैयार हो गई है। इसे शासन को भेज दिया गया है। ब्रिज रोपवे टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमंट कॉपरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल) ने यह डीपीआर तैयार की है। इसमें संस्थान के निर्माण में 86 करोड़ की लागत आने का उल्लेख है। संस्थान में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए न्यूक्लियर मेडिसिन समेत 19 विभाग होंगे। संस्थान में ही ब्लड बैंक से लेकर जांच की सभी तरह की सुविधाएं होंगी। मेडिकल कॉलेज के अधीन स्वामी राम कैंसर इंस्टीट्यूट संचालित है। करीब सात साल पहले इसे अपग्रेड करते हुए स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने की योजना बनी थी। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आर्थिक मदद करने के लिए भी तैयार है, लेकिन वन भूमि आदि तकनीकी पेंच के चलते बात आगे नहीं बढ़ सकी थी।