बिजनेस। कम समय में मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो हम आपको आज एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं। आप सबने कभी न कभी पानी की बोतल जरूर खरीदी होगी। लेकिन पानी के बोतल की बिजनेस के बारे में नहीं सोचा होगा। तो क्यों न आज बोतल बंद पानी का बिज़नेस शुरू किया जाए। तो चलिए जानते है…
नौकरी से ज्यादा मुनाफा देगा यह बिजनेस साफ पानी की डिमांड इन दिनों तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इसका बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। 1 लीटर वाली पानी बोतल का बाजार में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस बिजनेस के जरिए आप भी बेहद कम निवेश के साथ मोटी कमाई कर सकते हैं। आरओ या मिनरल वाटर बिजनेस के धंधे में ब्रांडेड कंपनियां सरपट चाल से भाग रही हैं। मार्केट में 1 रुपए के पाउच से लेकर 20 लीटर की बोतल तक मुहैया कराई जा रही है।
वहीं घरों में इस्तेमाल के लिए इससे भी बड़ी बोतल मिल रही है। तो आप भी ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह बिज़नेस कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने का जरिया है। अच्छी बात तो ये है कि गर्मी के मौसम में अभी काफी बढ़िया बिजनेस चलेगा। आप यदि मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले एक कंपनी बना लें। कंपनी एक्ट के तहत इसका रजिस्ट्रेशन करवाएं। कंपनी का पैन नंबर और जीएसटी नंबर आदि लें, क्योंकि इसकी हर जगह जरूरत पड़ती है। बोरिंग, आरओ और चिलर मशीन व कैन आदि रखने के लिए 1000 से 1500 स्क्वायर फिट जगह होनी चाहिए, ताकि पानी के स्टोरेज के लिए टंकियां बन सकें। वाटर प्लांट लगाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान अगर आप वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना है,
जहां टीडीएस लेवल ज्यादा न हो। इसके बाद प्रशासान से लाइसेंस और आईएसआई नंबर लेना होगा। कई कंपनियां कॉमर्शियल आरओ प्लांट बना रही हैं। जिसकी कीमत 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक आ सकती है। आपको इसके साथ ही कम से कम 100 जार खरीदने होंगे। इन सब में 4 से 5 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। आप चाहे तो बैंक से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आप अगर ऐसा प्लांट लगाते हैं, जहां 1000 लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडक्शन होता है, तो कम से कम 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये हर महीने आसानी से कमा सकते हैं। बिजनेस शुरु करने के लिए मिलेगा लोन आरओ प्लांट के लिए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी बैंकों से लोन भी ले सकते हैं। 10 लाख का लोन किसी भी बैंक से मिल सकता है। बशर्तें आपका प्रोजेक्ट पुलप्रूफ हो।
सरकार भी इसके लिए आपकी मदद करेगी। अब बैंकों से मुद्रा लोन ले सकते हैं। बिजनेस में कितना होगा मुनाफा आरओ के पानी के बिजनेस में बहुत से लोग काम कर रहे हैं। गुणवत्ता और डिलीवरी ठीक है, तो कमाई खूब है। यदि 150 रेगुलर कस्टमर हैं, तो और प्रतिदिन प्रति व्यक्ति एक कंटेनर की सप्लाई है और प्रति कंटेनर 25 रुपये कीमत है, तो हर महीने में 1,12,500 रुपये की कमाई होगी। इसमें सैलरी, किराया, बिजली बिल, डीजल और अन्य खर्चे निकाल कर 20-25 हज़ार का प्रॉफिट होगा। जैसे-जैसे कस्टमर्स बढ़ते जाएंगे, अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। ऐसे करें बिजनेस देश में बोतलबंद पानी का बिजनेस कई बड़ी कंपनियां कर रही हैं। बिसलरी, एक्वाफीना। किनले ऐसे ब्रांड हैं, जिनकी 200 एमएल से लेकर एक लीटर तक की पानी की बोतलों की बहुत डिमांड है। इसके अलावा ये 20 लीटर का जार भी सप्लाई करते हैं। इन कंपनियों से आप डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकते हैं। इस पर आपको 5 से 10 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। आप अपना इन्वेस्टमेंट भी बढ़ा सकते हैं।