नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) को कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। यहां आम आदमी पार्टी की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष और बेंगलुरु के पूर्व कमिश्नर भास्कर राव ने सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भास्कर राव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली।
राव ने मंगलवार को ही कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक से मुलाकात की थी। खबर ये भी है कि उन्होंने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई, कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी के सह-प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात की।
बता दें कि आईपीएस से इस्तीफा देने वाले भास्कर राव पिछले वर्ष अप्रैल में आप में शामिल हुए थे और हाल ही में उन्हें पार्टी की घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वह राज्य में पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक के रूप में उभरे थे।