उत्तराखंड। चार धाम यात्रा में शामिल केदारनाथ धाम बेहद ही आकर्षण के केंद्र बना रहता है। यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। आपको बता दें कि 28 साल के बाद इस साल जल्द ही केदारनाथ मंदिर में नया त्रिभुजाकार स्वर्ण मंडित कलश सुशोभित किया जाएगा। जिसका वजन करीब 5 से 7 किलो तक होगा। इस कलश को लगाने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात के तीन शिव भक्त दान दाताओं ने श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया है। आपको यह भी बताते चले कि ये कलश मंदिर के प्राचीन कलश की प्रतिमूर्ति जैसा होगा।
बताया जा रहा है कि जल्द ही मंदिर समिति द्वारा इन लोगों से अंतिम वार्ता कर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद दान दाताओं के सहयोग से मंदिर के शीर्ष पर भव्य कलश स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पंचांग गणना से दिन व मुहुर्त तय किया जाएगा।
वहीं समिति के आला पदाधिकारियों की इन लोगों से पहले चरण की बात भी हो चुकी है। अब, मंदिर समिति अपने स्तर से यह तय करेगी कि तीनों दान दाताओं में से किसका सहयोग लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिस तरह से तीनों दान दाताओं ने स्वर्णमंडित कलश भेंट करने को लेकर उत्साह दिखाया है। ऐसे में तीनों के सहयोग से एक भव्य कलश स्थापित किया जा सकता है। अब, जल्द ही इन लोगों के सहयोग से कलश को बनाया जाएगा। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार, हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में शुभ लग्न पर कलश स्थापित किया जाएगा।