वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मु, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दीं बधाई

Air force day: आज भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस है. हर साल 8 अक्टूबर को देशभर में भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट्स आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे. परेड, फ्लाईपास्ट, और आधुनिक फाइटर जेट्स का प्रदर्शन होगा. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं.

वायु सेना दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं

वायु सेना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय वायु सेना ने सदैव साहस, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का परिचय दिया है. हमारे वायु योद्धा हमारे आकाश की रक्षा करते हैं और आपदाओं व मानवीय मिशनों के दौरान अथक समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा करते हैं. हमारी वायु सेना ने अपनी शक्ति और हर चुनौती का सामना करने की तत्परता से राष्ट्र को गौरवान्वित किया है. मैं भारतीय वायु सेना को भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं.

राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भारतीय वायु सेना दिवस पर, हमारे आकाश के रक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस बल का नाम ही भारतीयों के हृदय में अपार गौरव का संचार करता है. चाहे राष्ट्रीय सुरक्षा का भार उठाना हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जान बचाना हो, भारतीय वायु सेना अपने अदम्य साहस और अटूट देशभक्ति के साथ सदैव खड़ी रहती है. इस दिन मैं इस बल के उन शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

वायु वीरों ने साहस व शौर्य की अमिट गाथा रची: सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. वायु सेना ने अपने अद्वितीय शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा से भारत माता की अटल सुरक्षा सुनिश्चित की है. आपदा हो या युद्ध का मैदान, हर परिस्थिति में वायु वीरों ने साहस व शौर्य की अमिट गाथा रची है. राष्ट्र को अपने आकाश प्रहरी वीरों पर असीम गर्व है. जय हिंद.”

वायुसेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण किया

दूसरी तरफ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सभी गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचे, जहां वायुसैनिकों की परेड का आयोजन हुआ. वायुसेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण किया और वायुसैनिकों से सलामी ली. इसके बाद उनका उद्बोधन होगा.

8 अक्टूबर क्यों है खास?

8 अक्टूबर सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि देश की हवाई ताकत और वायु योद्धाओं की बहादुरी का प्रतीक है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि कैसे 1932 में शुरू हुई छोटी-सी वायुसेना आज दुनिया की सबसे ताकतवर फोर्स बन गई. आज परेड और एयर शो में राफेल, सुखोई जैसे जेट्स का जलवा दिखेगा. ये मौका उन शहीदों को सलाम करने का भी है, जिन्होंने देश के लिए जान दी.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *