IAF: वायुसेना की बड़ी कामयाबी, कारगिल में सुपर हरक्‍यूलिस विमान की कराई सफल लैंडिंग

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपने C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान को रात के समय कारगिल हवाई पट्टी पर सफलतापूर्वक उतारने में कामयाब रही. इस दौरान एयरफोर्स के गरुड़ कमांडोज को भी सुपर हरक्यूलिस विमान में बिठाकर कारगिल रवाना किया गया. यह कमांडोज की ट्रेनिंग का भी हिस्सा था कि कैसे आपात स्थिति में उनकी जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनाती हो सकती है. गरुड़ कमांडो फोर्स, भारतीय वायुसेना की स्पेशल फोर्स है. वायुसेना ने लैंडिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  

ऊंचाई वाले मुश्किल हालात में एयरक्राफ्ट की लैंडिंग हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहती है. ऐसे में कारगिल जैसे ऊंचे पहाड़ों वाले इलाके में सुपर हरक्यूलिस विमान का सफलता पूर्वक उतारना एक बड़ी सफलता है. इससे पूर्व भारतीय वायुसेना के पायलटों ने उत्तराखंड में धारासू में सुपर हरक्यूलिस विमान की सफल लैंडिंग कराई थी. खास बात ये है कि ये चुनौतीपूर्ण मौसम में सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई गई थी. धारासू में जिस जगह पर लैंडिंग कराई गई, वह 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जगह है. 


अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन कंपनी द्वारा निर्मित किया गया C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान एक ट्रांसपोर्ट विमान है, जो भरतीय वायुसेना की 12वीं फ्लीट का हिस्सा है. इन्हें वर्ष 2011 में वायुसेना का हिस्‍सा बनाया गया था.

ये भी पढ़ें :- Aditya-L1: भारत ने रचा एक और इतिहास, मंजिल लैग्रेंज प्वाइंट-1 पर पहुंचा आदित्य यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *