राजस्थान। जयपुर के अजमेर डिसकॉम ने अनपे शानदार कार्यो के द्वारा 19 वें स्थान को हासिल कर लिया है। अजमेर के विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान तथा शत प्रतिशत राजस्व वसूली का परिणाम अब दिखने लगा है। अजमेर डिस्कॉम का नाम अब देश के अग्रणी डिस्कॉम्स में शामिल हो गया है। अजमेर डिस्कॉम ने शानदार कार्य करते हुए 27वें स्थान से 8 स्थानों की छलांग लगा 19वें स्थान पर आ गया है। राज्य के भी तीनों डिस्कॉम में अजमेर डिस्कॉम अग्रणी रहा है।
भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 के लिए जारी की गई 11वीं पॉवर यूटिलिटिज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग में अजमेर डिस्कॉम ने 8 स्थानों की छलांग लगाकर 19वां स्थान प्राप्त कर लिया है और जयपुर डिस्कॉम को 29वां तथा जोधपुर डिस्कॉम को 39वां स्थान मिला है। अजमेर डिस्कॉम ने अपने वार्षिक स्कोर को 21.5 से बढ़ाते हुए 62.1 किया है। इस वजह से अजमेर डिस्कॉम को ग्रेडिंग को भी लाभ हुआ है। अजमेर डिस्कॉम की पहले ग्रेडिंग ‘सी’ थी, जो अब सुधरकर ‘बी’ हो गयी है।
प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने कहा कि छीजत में कमी और राजस्व सुधारों के दम पर डिस्कॉम का नाम अब देश के टॉप डिस्कॉम में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि निगम की टीम ने अथक मेहनत कर लगभग 101 प्रतिशत राजस्व की वसूली की है। साथ ही अपने कई नवाचारों तथा बिजली चोरों पर कार्यवाही कर विद्युत छीजत को 10.40 फीसदी पर सीमित किया है। निर्वाण छवारा बताया गया कि सबसे कठिन माने जाने वाले नागौर सर्किल से हमने सबसे अधिक 101.79 फीसदी राजस्व वसूली की है। यह लगातार कई वर्षो तक घाटे में चलने के बाद अब अजमेर विद्युत वितरण निगम की धाक पूरे देश में जमने लगी है। सीएम अशोक गहलोत के निर्देशन में अजमेर डिस्कॉम ने विद्युत सुधारों की दिशा में योजनाबद्ध काम किया है। वर्ष 2018-19 में डिस्कॉम की हानि 2793.83 करोड़ रुपयों की थी। अजमेर डिस्कॉम की टीम ने अथक प्रयास कर वित्तीय वर्ष 2021-22 में 550 करोड से अधिक रुपयों का लाभ अर्जित किया है।
उन्होने बताया कि वर्ष 2018-19 में डिस्कॉम की छीजत 17.81फीसदी थी। बिजली चोरों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर छीजत को मात्र 10.40 प्रतिशत पर ही सीमित कर दिया था। वित्तीय वर्ष 2023-24 में हमने विद्युत छीजत 10 फीसदी से कम रखने का लक्ष्य लिया है। ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देकर अजमेर डिस्कॉम ने लगभग 101 प्रतिशत राजस्व वसूली कर बिजली वितरण कंपनियों के लिए नए आयाम स्थापित किए है। अजमेर डिस्कॉम की टीम ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सीएम किसान मित्र ऊर्जा योजना तथा घरेलू विद्युत अनुदान योजना का लाभ हमने कड़ी मेहनत कर आम जन तक पहुचाया है। सीएम अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार हमने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 43821 कृषि कनेक्शन जारी किए है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में ही हमने 12 हजार कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य लिया है।
सफल हुए नवाचार
निदेशक निर्वाण के द्वारा कहा गया कि छीजत को कम करने के लिए हमने कई नवाचार किये जो निर्विवाद रूप से सफल साबित हुए। इनमें मुख्य रूप से बिजली चोरी वाले संभावित क्षेत्रों में 4/6 मीटर वाले बॉक्सेज की स्थापना, सभी उपखंडों में मिनी मीटर लैब की स्थापना, सर्विस लाइन विजिबल अभियान, कॉर्डिनेट कैप्चरिंग, आदर्श जीएसएस अभियान, आदर्श फीडर अभियान, अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त करना, अनकवर्ड मीटर को कवर्ड करना तथा प्रत्येक उपखंड में ट्रांसफार्मर रिपेयर लैब शामिल करना मुख्य है। निर्वाण ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय राज्य सरकार के साथ-साथ अजमेर डिस्कॉम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी कार्मिक इसी तरह पूर्ण निष्ठा एवं मेहनत से कार्य कर अजमेर डिस्कॉम को देश का टॉप डिस्कॉम बनाएंगे।