एकेटीयू बनाएगा टेक्नो पार्क

लखनऊ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए टेक्नो पार्क बनाएगा। इस पार्क में छात्र-छात्राएं सभी विषयों पर रिसर्च कर सकेंगे। इसके साथ ही यह प्लेसमेंट का भी हब बनेगा। वहीं, टेक्नो पार्क में विशेषज्ञ आएंगे और छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे। साथ ही उन्हें नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी बताएंगे।

खास बात यह है कि टेक्नो पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इसे जल्द ही शासन में भेज दिया जाएगा। जैसे ही शासन की ओर से इसे हरी झंडी दिखा दी जाएगी तो एकेटीयू द्वारा अपनी बाराबंकी में खाली पड़ी हुई जमीन पर इसे बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। इस पार्क को बनाने के पीछे ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज देने का उद्देश्य है।

एकेटीयू के मीडिया कोऑर्डिनेटर आनंद पाडेय ने कहा कि टेक्नो पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसे जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा। शासन की ओर से अगर इसे स्वीकार कर लिया गया, तो टेक्नो पार्क बनाने का काम तेजी से होगा। उन्‍होंने बताया कि पार्क बनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि छात्र-छात्राओं का ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके। उन्हें रिसर्च से जुड़ी जानकारी मिल सके। इसके अलावा एक्सपर्ट की एडवाइस के साथ जॉब की तैयारियों से जुड़ी जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *