किचन में हमेशा रखें ये चीजें, मां लक्ष्‍मी की बनी रहेगी कृपा…

वास्तु। वास्तु का हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है। अगर घर में वास्तु के हिसाब से चीजें हों तो हमारी जिंदगी पर बहुत ही सकारात्मक असर होता है। वहीं अगर घर का वास्तु गलत हो तो जीवन में अनेक परेशानियां घिर जाती हैं। आज हम आपको किचन के एक ऐसे वास्तु के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप जीवन में अपना लें तो आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके घर के चारों तरफ से धन आगमन के रास्ते खुल जाएंगे।

नमक:-

अगर घर में नमक खत्म होने वाला है तो उसे कभी भी कल पर न टालें, बल्कि तुरंत लेकर आएं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर बार-बार घर में नमक पूरी तरह से खत्म होता है तो घर में निगेटिविटी आती है। घर की महिलाओं पर बुरा असर पड़ता है और मां लक्ष्मी रूठकर चली जाती हैं।

आटा:-

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर से कभी भी आटा पूरी तरह नहीं खत्म होना चाहिए। आटा खत्म होने से पहले ही नया आटा लेकर रख दें, वरना घर में गरीबी आती है और इसके दुष्प्रभाव से आपके मान-सम्मान में हानि भी होती है।

चावल:-

अक्षत का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है, इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है। इसलिए आपको ये ध्यान रखना है कि ये कभी भी पूरी तरह खत्म न हो, खत्म होने से पहले ही चावल लें आएं, वरना इससे शुक्र दोष लगता है। अगर चावल खत्म हो जाए तो घर से वैभव खत्म हो जाता है। अगर घर में हमेशा चावल रहता है तो मां लक्ष्मी खुश रहती हैं और घर धन-धान्य से भरा रहता है।

सरसों का तेल:-

सरसों का तेल हमारे घरों में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होता है। सरसों के तेल का संबंध शनि देव से होता है। अगर तेल खत्म होने के बाद आप तेल लाएंगे तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि सरसों का तेल खत्म होने से पहले ही तेल ले आएं। संभव हो तो हर शनिवार तेल का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *