जम्मू–कश्मीर। जम्मू–कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में यात्रा को संपूर्ण सुरक्षित माहौल देने की कवायद शुरू कर दी गई है। शहर के भगवती नगर स्थित आधार शिविर में रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है।
इन इलाकों में रहने वाले उन लोगों की पुलिस कुंडली खंगाल रही है, जो पिछले 2 वर्ष से इन इलाकों में रहने आए हैं। वहीं आधार शिविर सहित तमाम जगह चौतरफा घेरे में रहेंगी। जानकारी के मुताबिक भगवती नगर आधार शिविर में ही यात्रियों को ठहराया जा रहा है।
लिहाजा इस शिविर के आसपास का पूरा इलाका खंगाला जा रहा है, ताकि इन इलाकों में कोई भी संदिग्ध पनाह लेकर यात्रा में खलल न डाले। इसके अलावा शहर की पुरानी मंडी व कई सरकारी स्कूलों में भी यात्रियों को ठहराया जाता है।
ऐसे में पुलिस इन इलाकों में जांच कर रही है। इन इलाकों में कौन किराए पर रह रहा है पुलिस इसकी भी पूरी जानकारी ले रही है।