टेक्नोलॉजी। अमेजफिट अपने नए बैंड Amazfit Band 7 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है। इसी साल जुलाई में Amazfit Band 7 को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Amazfit Band 7 के साथ 1.47 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इस बैंड में 24/7 हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग है। Amazfit Band 7 की बैटरी को लेकर 18 दिनों के बैकअप का दावा है।
Amazfit Band 7 की कीमत भारतीय बाजार में 4,000 रुपये के करीब हो सकती है। अमेजन इंडिया पर Amazfit Band 7 की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। Amazfit Band 7 को ग्लोबली 49.99 डॉलर यानी करीब 3,650 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Amazfit Band 7 को बिज, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज और पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा।
Amazfit Band 7 में 1.47 इंच की HD AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 198×368 पिक्सल है। इसमें Zepp OS मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर हेवी यूज में 18 दिनों का और बैटरी सेवर मोड में 28 दिनों के बैकअप का दावा है। Amazfit Band 7 के साथ 50 वॉच फेसेज मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।
हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस बैंड के साथ 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, SPO2 मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्ट्रेस ट्रैकर और मैन्सुरेशन साइकल ट्रैकर मिलेगा। हाई हार्ट रेट का अलर्ट भी फोन पर मिलेगा। Amazfit Band 7 को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैंड में इन बिल्ट एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट मिलेगा। Amazfit के इस बैंड को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5 ATM की रेटिंग मिली है और इसका वजन 28 ग्राम है।