Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और भारत के सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री रहने वाले राजनेता बन गए है. अमित शाह ने मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा. अमित शाह की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमित शाह की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.
2258 दिन और गिनती जारी…
अमित शाह ने 30 मई 2019 को पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री का पदभार ग्रहण किया था और इस पद पर कुल 2,258 दिन (6 वर्ष और 68 दिन) पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 5 अगस्त को हासिल की. अमित शाह से पहले गृह मंत्री के रूप में सबसे लंबे कार्यकाल कांग्रेस नेता गोविंद बल्लभ पंत और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पास थे. एलके आडवाणी इस पद पर 2,256 दिनों (19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक) और गोविंद बल्लभ पंत 10 जनवरी 1955 से 7 मार्च 1961 तक 6 वर्ष और 56 दिनों तक रहे.
अमित शाह का राजनीतिक सफर?
देश की राजनीति में आज के समय में अमित शाह का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी का चाणक्य भी कहा जाता है. यही कारण है कि पार्टी ने उन्हें साल 2019 में गृह मंत्री का पद दिया था. इससे पहले शाह गुजरात के गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. शाह ने पार्टी अध्यक्ष रहते हुए भारतीय जनता पार्टी को देश में एक अलग पहचान दिलाई है.
गृहमंत्री रहते हुए शाह का अब तक का सबसे बड़ा फैसला जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का है. उन्होंने आज से ठीक 6 साल पहले जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया था. इस विधेयक के बाद ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था और दो केंद्र शासित प्रदेशों को बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर सीएम योगी ने जताई सहमति