आंध्र-प्रदेश और ओडिशा के तटों से कल टकरा सकता है चक्रवात जवाद

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात जवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और इसकी चपेट में आने वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश जारी किए। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र बन रहा है जो चक्रवात जवाद में बदल कर 4 दिसंबर की सुबह तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा के तट से टकरा सकता है। इस दौरान हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। मौसम विभाग ने चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। पीएमओ ने इस बारे में बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री ने चक्रवात की आशंका को देखते हुए राज्यों, केंद्रीय मंत्रियों और स्थिति से निपटने के लिए जिम्मेदार एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोेगों को सुरक्षित निकालने के अलावा बिजली, संचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सुविधाओं पर नजर रखी जाए और इनमें व्यवधान आने पर तत्काल इनकी बहाली की व्यवस्था रखें। इसके अलावा दवाओं का पर्याप्त भंडारण और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *