APJ Abdul Kalam Birthday Anniversery: डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जिन्होंने देश को बहुत कुछ दिया. एक साइंटिस्ट के रूप में, राष्ट्रपति बनकर उन्होंने देश सेवा की. देश के मिसाइल मेन के नाम से प्रसिद्ध अब्दुल कलाम की आज 94वीं जंयती है. ऐसे में देशभर के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन किया.
एलजी मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धाजंलि
एलजी मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. सादगी, सत्यनिष्ठा, बुद्धिमत्ता, ज्ञान और दृढ़ता के प्रतीक, डॉ. कलाम ने एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी दूरदर्शिता और आदर्श हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे.
इसे भी पढें:- Goa के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक