शुभांशु शुक्ला और 3 क्रू सदस्यों को लेकर कैलिफोर्निया तट पर लैंड हुआ ड्रैगन यान, PM मोदी व रक्षामंत्री ने किया स्वागत

Axiom 4: भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में रिकॉर्ड बनाकर धरती पर वापस लौट गए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन गुजारने के बाद शुभांशु शुक्ला Axiom-4 स्पेस मिशन के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ कुछ ही देर में धरती पर सफलतापूर्वक पहुंच गए हैं. इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौट रहा SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट आज दोपहर तकरीबन 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में वापसी की. इसके साथ Axiom-4 मिशन का शानदार समापन हो गया.

एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था. शुभांशु ने ISS पर कई वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिसमें पौधों की वृद्धि और माइक्रोग्रैविटी के प्रभाव का अध्ययन शामिल है. पीएम मोदी समेत पूरा देश उनका स्वागत कर रहा है. शुभांशु के घर लखनऊ में इस वक्त जश्न का माहौल है.

पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष वापसी का स्वागत किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ऐतिहासिक मिशन से वापसी पर पूरे देशवासियों के साथ मैं शुभांशु शुक्ला को बधाई देता हूं. वह अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने अपने समर्पण और साहस से अनगिनत सपनों को पूरा किया है. इसके साथ ही गगनयान दिशा में एक और शानदार कदम हमने बढ़ा दिया है.

रक्षामंत्री बोले- हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक सफल वापसी पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.’

शुभांशु के फैमिली में जश्न का माहौल

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु की सफल वापसी के बाद लखनऊ में जश्न का माहौल है. शुभांशु मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. उनका परिवार लखनऊ में है. खुशी के इस मौके पर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और केक काटकर खुशी मनाई.

इसे भी पढ़ें:-ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर मुंबई में 4 जगहों पर रेड, 3 करोड़ कैश और महंगी घड़ियां बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *