नई दिल्ली। बुधवार को भारतीय बाजार में खराब शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 425 अंकों तक नीचे लुढ़क गया, जबकि निफ्टी में भी 100 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। फिलहाल निफ्टी 58,821.31 के लेवल पर तो निफ्टी 17,554.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार को ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत मिले। एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजार में गिरावट आई। डाऊ जोंस में 173 अंकों की कमजोरी आई, तो नैस्डैक 86 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक में लगातार 7वें दिन मंदी देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में गिरावट दिखी। एसजीएक्स निफ्टी 200 अंक फिसलकर 17500 के नीचे फिसल गया। जापान के निकेई में 300 अंकों की कमजोरी आई जबकि कोस्पी भी करीब 1.5 प्रतिशत तक टूटा।