Bageshwar Dham: कैंसर मरीजों के लिए मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम आश्रम बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बनाया रहा है, जिसमें कुल 200 करोड़ रुपए की लागत लगेगी. वहीं, 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे. छतरपुर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर अभी से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया निमंत्रण
दरअसल, बागेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया के जरिए आश्रम से जुड़े समस्त श्रद्धालुओं को 22 फरवरी की रात आश्रम आने का निमंत्रण दिया है. साथ उन्होंने ये भी बताया कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के गुड़ा गांव में कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
खास बात ये है कि इस दौरान वो सामूहिक विवाह में भी वर वधू को आशीर्वाद देंगे. यह सामूहिक विवाह भी बागेश्वर धाम आश्रम की ओर से संपन्न कराया जा रहा है, जिसमें 250 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे.
विदेशों से आएंगे डॉक्टर
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अस्पताल को लेकर दावा किया है कि कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण उनकी तरफ से की जाने वाली कथा और अन्य आमदनी से प्राप्त राशि से किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसका संचालन भी कथा से होने वाली आमदनी से किया जाएगा. यहां भर्ती होने वाला मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जाएगा. वहीं, इस अस्पताल में सेवाएं देने के लिए इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशों से भी चिकित्सक आएंगे.
यह भी पढ़ें-Aaj Ka Rashifal: बुधवार को इन राशिवालों के करियर में आ रही मुश्किलें होंगी दूर, मिलेगी कोई गुड न्यूज, पढ़ें दैनिक राशिफल