स्वास्थ्य। केला कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर एक स्वादिष्ट फल है। इसका सेवन बड़े पैमाने पर दुनियाभर में किया जाता है। केले का इस्तेमाल अलग-अलग रेसिपी में किया जाता है। केला विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होता है जिसे नियमित खाने से बॉडी फिट और हेल्दी रहती है।
आप सभी केले की पौष्टिकता और उससे होने वाले फायदों को अच्छी तरह जानते ही होंगे लेकिन, क्या आप जानते हैं केले के छिलके भी खाने में फल की तरह सुरक्षित और बेहद फायदेमंद होते हैं। केले के छिलकों को फेंकने के बजाय स्टोर करके इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं केले के छिलकों से होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स-
डिप्रेशन से बचाव करने में कारगर :-
केले में ट्रिप्टोफैन की भरपूर मात्रा पाई जाती है और वही केले के छिलके में बी 6 जो साथ मिलकर, डिप्रेशन के लक्षणों को दूर करने में मदद करता है। ट्रिप्टोफैन सेरोटोनिन में ब्रेकडाउन होकर आपके मूड को बेहतर बनाने सहायक है। विटामिन बी6 से नींद भी बेहतर होती है और आप पॉजिटिव रहते हैं।
बेहतर आई साइट :-
केला और केले के छिलके में विटामिन A पाया जाता है, जो हेल्दी या स्वस्थ आंखों के लिए बेहद जरूरी है। केले के छिलके के सेवन से आंखों की रोशनी काफी हद तक बढ़ती है। हेल्दी और स्वस्थ आंखों के लिए रेगुलर डाइट में केला और उसके छिलके का सेवन करें।
बेहतर डाइजेशन :-
केले के छिलके में फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो कब्ज और दस्त दोनो से रहता देने में कारगर है। ऐसे में इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के लिए केले के छिलके बेहतरीन काम करते हैं।
कैंसर के खतरे को कम करते हैं :-
केले के छिलके पॉलीफेनोल्स, कैरोटीनॉयड के साथ कई एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं जो शरीर में कैंसर पैदा करने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। केले के छिलके, जो विशेष रूप से हरे होते हैं। केले के कच्चे छिलके खाने से आपके शरीर में एंटीऑक्सीडेंट को मात्रा बढ़ सकती है जो कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार है।