Bharat Ratna: केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. आपको बता दें कि सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया है. इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है.
Bharat Ratna: पीएम मोदी ने जाताई खुशी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है.
Bharat Ratna: पद्म विभूषण से भी हो चुके हैं सम्मानित
आपको बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वो भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं. वहीं, 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता की भूमिका बखूबी निभाई है. साल 2015 नें उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.
और पढ़े:- PM Kisan Yojana: आपकी एक गलती से अटक सकती है 16वीं किस्त, जानिए डिटेल