नई दिल्ली। इंडियन नेवी ने मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से मीडियम रेंज सर्फेस-टू-एयर मिसाइल का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। बताया गया है कि नौसेना ने इस मिसाइल के जरिए युद्धपोत और जंगी जहाजों को निशाना बनाने वाली एंटी शिप मिसाइल को तबाह करने की क्षमता को परखा है।
MRSAM को भारत के डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और आईएआई की तरफ से साझा तौर पर विकसित किया गया है। इसका उत्पादन बीडीएल में किया गया है। यह मिसाइल पूरी तरह भारत में ही बनी है।