बिहार। बिहार में सभी शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। नीतीश सरकार उनको नए साल का तोहफा देने जा रही है। बिहार सरकार ने सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालयों से लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत साढ़े तीन लाख शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनवृद्धि के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बिहार में शिक्षक वेतन में वृद्धि की मांग काफी समय से कर रहे हैं। 12 नवम्बर 2021 को जारी पे-मैट्रिक्स में 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से जिन शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन का निर्धारण होगा, उन्हें वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ 1 जनवरी 2022 से देय होगा।