बिहार में 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका
बिहार। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को कहा कि आज हमने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार ने आज 7 करोड़ से अधिक टीकाकरण पूरा कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि दिसंबर के बाद आठ करोड़ से अधिक टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि छठ के पूर्व बेहतर तैयारी हो इसलिए हम आज एक बड़ा अभियान चला रहे हैं। बता दें कि भारत 108 करोड़ टीकाकरण के रिकॉर्ड को पार कर चुका है। बिहार में छठ महापर्व को लेकर कोरोना टीकाकरण का अभियान और तेज हो गया है। दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच एवं टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट लागू कर दिया है। सभी जिलों के सिविल सर्जन एवं सरकारी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। राज्य में अगले तीन दिनों तक दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच एवं टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट लागू कर दिया है।