भाजपा चंडीगढ़ और इनेलो सिरसा में करेगी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन

ऐलनाबाद। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर भाजपा और इनेलो आज उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेंगे। चंडीगढ़ में भाजपा चुनाव समिति की बैठक हरियाणा निवास में होगी जबकि इनेलो ने सिरसा में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। भाजपा सिरसा जिला के कोर ग्रुप से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जा चुका है। रविवार को चुनाव समिति की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी। राज्य चुनाव समिति सशक्त दावेदारों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी। इसके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड उम्मीदवार केनाम का एलान करेगा। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बताया कि सुबह दस बजे डबवाली रोड स्थित इनेलो के कार्यालय पर कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें पार्टी के सभी जिला प्रधान, हलका प्रधान, इनेलो के सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा सभी पूर्व विधायक भाग लेंगे। इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को ओमप्रकाश चौटाला व प्रधान महासचिव अभय चौटाला संबोधित करेंगे। जींद में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की 108वीं जयंती पर हुई सम्मान दिवस रैली में प्रदेशवासियों की भीड़ जुटाने के लिए सभी का आभार जताया जाएगा। इसके बाद उपचुनाव को लेकर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *